BGR मानिइंगके द्वारा 90 छात्र छात्राओं के बिच स्कूल बैग व नोट बुक का वितरण।

BGR मानिइंगके द्वारा 90 छात्र छात्राओं के बिच स्कूल बैग व नोट बुक का वितरण।

Spread the love

BGR मानिइंगके द्वारा 90 छात्र छात्राओं के बिच स्कूल बैग व नोट बुक का वितरण।

Pulse 24 News
Keredari/Hazaribagh/Jharkhand

केरेडारी NTPC की केरेडारी कोयला खनन परियोजना में कोयला खनन का कार्य कर रही BGR मानिइंग एंड इंफ्रा कम्पनी के द्वारा CSR मद से परियोजना से प्रभावित बेंगवरी पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय नदी टोला में अध्ययनरत 90 छात्र छात्राओं के बिच स्कूल बैग व नोट बुक का वितरण मंगलवार को किया गया। बैग व नोट बुक का वितरण BGR कम्पनी के DGM सीएसआर विजय तिवारी,संदीप मिश्रा,रंजीत कुमार,घनश्याम,विनोद राम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मौजूद छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए BGR कम्पनी के CSR के DGM विजय तिवारी ने कहा की कम्पनी के द्वारा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में छात्र छात्राओं को बैग व नोट बुक उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि बच्चों को पठन पाठन में असुविधा न हो, इस क्षेत्र के सहयोग से ही कम्पनी यहां खनन का कार्य कर रही है व हमारा दायित्व है की हम भी क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर योगदान दे सकें। इस कार्यक्रम को विद्यालय के प्राचार्य सोनामाति देवी ने संबोधित करते हुए कहा की इस विद्यालय में बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाती है कम्पनी से आगे भी सहयोग की अपेक्षा है। मौके पर शिक्षकों में उगन प्रजापति,व प्रबन्धन समिति के सदस्यों में विकाश कुमार,बासुदेव प्रजापति,वार्ड सदस्य जुगल कुमार,दीपक कुमार,नागेश्वर महतो व काजल देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj – 9835533100


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *