NML पकरी बरवाडीह परियोजना द्वारा सम्मेलन कक्ष में कविता पाठ का आयोजन किया गया
बड़कागांव/हजारीबाग
Pulse 24 News
हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य में NML पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के द्वारा कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। बीते दिन जहां मौखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया, वहीं आज परियोजना के द्वारा सीकरी स्थित सम्मेलन कक्ष में कविता पाठ का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जहां प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिंदी से संबंधित रचनाकार, लेखक और इस भाषा के प्रबुद्ध ज्ञाताओं के बारे में दिलचस्प सवाल पूछे गए थे। वहीं आज कविता पाठ के दौरान कर्मचारियों की काव्य प्रतिभा सामने उभरकर आयी। कर्मचारियों ने श्रृंगार रस से लेकर वीर रस और वर्तमान परिस्थितियों से वाकिफ होकर अपने स्वरचित रचनाएँ प्रस्तुत की जो बेहद ही शानदार थी। इस पखवाड़े के दौरान, कई अन्य रोचक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, जैसे लिखित प्रश्नोत्तरी, श्रुतिलेख, और निबंध सुलेख, ताकि कर्मचारी और उनके परिजन भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। अगले दो हफ्तों में होने वाली अन्य गतिविधियाँ सांस्कृतिक जागरूकता और समूह भावना को बढ़ाने में मदद करेंगी।
Ashok Banty Raj – 9835533100
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग