News By:Pulse24 News Desk
मध्यप्रदेश में एफआईआर दर्ज की मांग राहुल गांधी की कथा चरण व आ मर्यादित व्यवहार के विरोध में भाजपा ने दिया ज्ञापन। एफआईआर दर्ज करने की मांग जिसमें जिला अध्यक्ष गौरव सारोठिया कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सांसद लता वानखेड़े पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह विधायक सागर शैलेंद्र कुमार जैन नरयावली विधानसभा विधायक प्रदीप लहरिया सहित भाजपा पद अधिकारी कार्यकर्ता कैंट थाना पहुंचे।
राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अभद्र शब्दों का प्रयोग किए जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सारोठिया, कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद लता वानखेड़े, प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, प्रदीप लहरिया जी, निगम अध्यक्ष वृंदावन, अहिरवार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता मुखर्रिया मार्ग से जमकर नारीवादी करती हुई कैंट थाना पहुंचे। जहां पर उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत आवेदन एडिशनल एसपी को सौप और अभिलंब राहुल गांधी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक प्रदीप लारिया जी मैं कहा राहुल गांधी कदाचरण टिप्पणियों से समुचित भारत वर्ष में लोगों का पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं आहत हुई है।
प्रधानमंत्री जैसी संवैधानिक पद पर आसीन श्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ जिस तरह के शब्दों को भाषा का प्रयोग किया है, वह न सिर्फ संविधान का अपमान है, बल्कि देश का भी अपमान है और उनका यह कृत राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है। हम सभी राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हैं राहुल गांधी मोदी जी के प्रति बेहद अवध शब्दों का उपयोग कर प्रधानमंत्री पद का अपमान किया यह ग्रहण अपराध है। एसएससी प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि देश की 140 करोड़ जनता का अपमानित हुई है यह देशद्रोही की श्रेणी में आता है जानबूझकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित संवैधानिक पदों पर पदस्थ व्यक्तियों के अपमान की निंदा करते हुए उन पर कार्यवाही करने की मांग की गई