News By:Pulse24 News Desk
कानपुर के दक्षिण में एक बार फिर से लूटेरे सक्रिय हो गए हैं, देर रात थाने से चंद कदम की दूरी पर बाइक सवार 2 लूटेरो ने गल्ला व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया । और मौके से फरार हो गए जिसके बाद मौके पर आलाधिकारियों के साथ पहुँची करीब 3 थानों की फोर्स घटना की जांच में जुट गई है ।
जानकारी के अनुसार किदवई नगर निवासी अंशुल गुप्ता कलक्टरगंज में गल्ले के बड़े व्यापारी है, रोज की तरह व्यापारी अंशुल गुप्ता अपने घर किदवई नगर वापस आ रहे थे इसी बीच बाबूपुरवा थाने से चंद कदम की दूरी पर बेखौफ बाइक सवार लूटेरो ने पीछे से आकार अचानक से व्यापारी को रोका जबतक व्यापारी कुछ समझ पाता तबतक लूटेरे व्यापारी को धक्का देकर उसका रुपयों से भरा बैग, लेकर फरार हो गए, व्यापारी के अनुसार बैग में 3 लाख 50 हज़ार कैश रकम , कुछ कागज़ात, और दुकान के कुछ बिल वगैरह मौजूद थे । घटना से भयभीत व्यापारी अंशुल गुप्ता ने 112 कंट्रोल रूम में कॉल कर के घटना की सूचना दी । सूचना के बाद डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा, एसीपी बाबूपुरवा अंजली विश्वकर्मा समेत 3 सर्कल का पुलिसफोर्स मौके पर पहुँचा और जांच में जुट गया ।
फिलहाल घटना के बाद सवाल उठता है कि जिस जगह व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया उसके चंद कदम पीछे एक बड़ा पुलिस का पिकेट मौजूद रहता है, वहीं आगे बढ़ने पर चंद कदम पर बाबूपुरवा थाना है, लेकिन बेखौफ बदमाशों ने बिना अंजाम की परवाह किए पुलिस प्रशासन को इस लूट से चुनौती दी है । फिलहाल घटना की FIR बाबूपुरवा थाने में दर्ज कर ली गयी है ।