News By:Pulse24 News Desk
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के सिल्लापुर गांव में देर रात 12 बजे करीब भांजे ने अपने ही मामा और नानी को गोली मार दी। जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और युवक की हत्या के बाद से परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़े- रानीपुर बरसी में जलभराव की स्थिति, ग्रामीणों को करना पड़ रहा परेशानियों को सामना
जिसके बाद आनन फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मामा को मृत घोषित कर दिया।खबर सुनते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मृत मामा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया।

वहीं मामा और नानी को गोली मारने वाला आरोपी भांजा वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और मा और नानी को गोली मारने वाले आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तालाश में जुट गई।