Pulse 24 News
हजारीबाग /झारखंड
स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के नेतृत्व में बड़कागांव विधानसभा विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है इसी कड़ी में बड़कागांव प्रखंड में लगभग 20 करोड़ की लागत से 30 से अधिक योजनाओं का क्रियान्वयन डीएमएफटी मद से होना है। विधायक अंबा प्रसाद के अनुशंसा पर उक्त कार्यों की स्वीकृति मिल गई है वही एजेंसियों द्वारा निविदा भी जारी कर दी गई है। इस संबंध में विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करके सभी विकास योजनाओं की सूची उपलब्ध कराई गई है।
*इन सड़कों का होगा निर्माण-*
बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के चोपदार बलिया पंचायत में चोपदार बलिया मुख्य पथ से कब्रिस्तान मैदान तक पथ निर्माण, लगभग पौने 1 करोड़ 41 लाख की लागत से, नयाटांड़ पंचायत अंतर्गत भदुली पिपराडीह मुख्य पथ से भुइयां टोली होते हुए विद्यालय तक पथ निर्माण लगभग एक करोड़ की लागत से,बड़कागांव पूर्वी पंचायत के ग्राम बरवाडीह में दिनेश साव के घर से हेठगढ़ा सामुदायिक भवन भाया देवी मंडप तक पथ निर्माण लगभग 78 लाख की लागत से, सांढ़ पंचायत के छपेरवा में होरिल महतो के घर से बिमल महतो के खेत होते हुए पुराने पथ तक सड़क निर्माण लगभग 1 करोड़ 15 लाख की लागत से, बड़कागांव पूर्वी पंचायत में बिराज साव के घर से राम जानकी मंदिर से होते हुए जगदीश साव के दुकान तक पथ व नाली निर्माण लगभग 15 लाख की लागत से वहीं नापोखुर्द पुरन साव के घर से चंद्रिका साव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण।
*शिक्षा के क्षेत्र में विधायक द्वारा हो रहा है अतुलनीय कार्य*
विधायक अंबा प्रसाद द्वारा विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कराया जा रहा है इसी कड़ी में कई विद्यालयों के उन्नयन कार्य एवं चारदीवारी निर्माण के स्वीकृति मिली है।
इसी कड़ी में निम्नलिखित कार्य होना है-
उत्क्रमित मध्यविद्यालय कांडतरी,नव प्राथमिक विद्यालय कांडतरी के उन्नयन हेतु विविध कार्य, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय महुदी का उन्नयन कार्य,उत्क्रमित प्राथमिक उर्दू स्कूल बादम का उन्नयन कार्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयाटांड़ का उनयन कार्य, सिरमा छवनिया स्कूल की चार दिवारी, मरम्मत्ती, पेवर ब्लॉक एवं चापानल, डाड़ीकला पंचायत में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरटोला चेपा खुर्द की चार दिवारी, पोटंगा पंचायत के ग्राम जरजरा तेतरिया टोला में प्राथमिक विद्यालय की चार दिवारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जरजरा का उन्नयन कार्य, तलसवार पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय का उन्नयन हेतु विविध कार्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पलांडू का उन्नयन कार्य, प्राथमिक विद्यालय सोहादी का चारदिवारी, आंगों चेलंगदाग प्राथमिक विद्यालय की चार दिवारी, आंगों सिंगारसराय प्राथमिक विद्यालय की चार दिवारी, पचंडा में स्थित नव प्राथमिक विद्यालय की चार दिवारी, चंदौल पंचायत के ग्राम महंगाई खुर्द में उत्क्रमित मध्य विद्यालय विद्यालय की चार दिवारी, गोंदलपुरा पंचायत के ग्राम सेहदा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की चार दिवारी, प्राथमिक विद्यालय बस कटवा का सुदृढ़ीकरण, चोपदार बलिया पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय गंगा दोहर का उन्नयन कार्य, हरली पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नाला पार्क का उन्नयन कार्य, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नापो खुर्द का सुदृढ़ीकरण, राजकीय मध्य विद्यालय बादम का सुदृढ़ीकरण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्या हिंदी बादम का उन्नयन कार्य, आदर्श मध्य विद्यालय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सीकरी का उन्नयन कार्य, उरीमारी राजकीय मध्य विद्यालय का उन्नयन कार्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सांढ़ का उन्नयन कार्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवाडीह का चार दिवारी एवं उन्नयन कार्य।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj – 9835533100