News By:Pulse24 News Desk
राजस्थान-राजस्थान के जोधपुर में बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान कि अध्य्क्ष स्नेहा भण्डारी ने बताया कि बेटी दिवस पर मारवाड़ की 25 बेटियो को उनके उत्कर्ष कार्यो के लिए आज 16 सेक्टर हाउसिंग बोर्ड स्थित लवकुश आश्रम के ऑडिटोरियम में समानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्कर्ष क्लासेज के फाउंडर निर्मल जी गहलोत , विख्यात कवि डॉ राम अकेला,वरिष्ठ समाज सेवी उद्योगपति सुरेश जी राठी,अनुबंध वरदाश्रम की प्रबंधक श्रीमती अनुराधा जी आडवाणी,कला संकाय जेएनवीयू की पूर्व डिन डॉ सरोज कौशल जी उपस्थित रहे।
सभी ने बेटियों की उपब्धियों की सराहना की वही निर्मल जी गहलोत ने बेटियो को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तो सुरेश जी राठी ने कहा भागयशाली होते है वो माता पिता जिनके घर मे बेटियां जन्म लेती है तो वही विख्यात कवि राम अकेला ने बेटिया पिताओं का अभिमान होती है वही अनुराधा आडवाणी और डॉ सरोज कोशिक ने बेटियों को शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़े- निर्माणाधीन इमारत के ट्रांसफार्मर की चपेट में आया 12 साल का बच्चा, गंभीर रूप से झुलसा
कार्यक्रम फ़िल्म मेकर सुनील पुरोहित ने बेटियो के साथ हो रहे रेप व गैंग रेप पर बेटियों की पीड़ा को दर्शाया ओर पिता के दर्द को बताकर एक एक्ट लाइव प्रस्तुत कर एक मैसेज दिया इस एक्ट के जरिये ऑडिटोरियम में उपस्थित सभी की आखों में आंसू आ गए उस दर्द उस घटना को महसुस किया।
बेटी दिवस के इस कार्यक्रम में अध्य्क्ष स्नेहा भण्डारी कहा कि हर ज़रूरतमंद बेटियों की एज्यूकेशन को बढ़ावा देने के लिए हमारी संस्थान सदैव बेटियों के लिए खड़ी रहेगी वही संस्थान कि अध्य्क्ष सनेहा भण्डारी के मुख्य अतिथि के साथ सभी मेहमानों को धन्यवाद दिया औऱ संस्थान के सदस्य विंपिन लोढा,आर जे विजय,उत्तम भंसाली, मनीष लाम्बा,अमित पेड़ीवाल,योगिता टाक, मंजू सिंह, सूरज पारीक,यामिनी लोढा,स्वाति भंसाली, आशिष कनोजिया,चंद्रशेखर प्रजापत, नवनीता पुरोहित ,अंकित पुरोहित,दिनेश कछवाह उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार बिस्सा,अरविंद जोशी,चंचल दवे व राजेन्द्र फोटोग्राफर का भरपूर सहयोग रहा मंच का संचालन सुनील पुरोहित ने किया।