News By:Pulse24 News Desk
ओडिशा के झारसुगुडा जिला के किर्मिरा ब्लॉक स्थित लईकेरा थाना अंतर्गत झारमुंडा पंचायत के बागडिही मेन रोड पर वर्षों पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। यह घटना दिन में लगभग 12 बजे हुई, जिससे मेन रोड पर आवागमन बाधित हो गया।
घटना की जानकारी पत्रकार अजय कुमार शर्मा ने वन विभाग के फरेस्टर मुरारी साहू, झारसुगुडा के डीएफओ मनु भट्ट, बागडिही पुलिस चौकी के इंचार्ज दशरथ टुडु और किर्मिरा अग्निशमन विभाग को फोन के माध्यम से दी। सभी विभागीय कर्मचारी तत्परता से घटनास्थल पर पहुँच गए और पेड़ को काटकर हटाने का कार्य शुरू किया। पेड़ के बिजली के तार पर गिरने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर लाइट काट दी गई।
इस अवसर पर बागडिही पुलिस चौकी के इंचार्ज, फरेस्टर और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। राहत की बात यह है कि पेड़ गिरने से किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि या दुर्घटना की खबर नहीं आई है।