Hazaribagh
Pulse 24 News
बीजेपी झारखंड द्वारा पूरे झारखंड प्रदेश मे हेमंत सरकार के खिलाफ आयोजित परिवर्तन यात्रा के माध्यम से झारखंड के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस यात्रा में हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और सुबह से लेकर देर शाम तक इस यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचकर हुंकार भर रहे हैं। मंगलवार को बरही विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक मैदान में आयोजित विशाल परिवर्तन यात्रा की जनसभा को संबोधित करने के बाद सांसद मनीष जायसवाल बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के ही पदमा, सरैया और गरवा में परिवर्तन यात्रा रथ से लोगों को संबोधित किया और फिर यहां से हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र स्थित कटकमसांडी प्रखंड कुरहागढ़ा, डाटो, एदला, बाझा, बंझिया मोड़ होते हुए कटकमसांडी बाज़ार में परिवर्तन यात्रा रथ के माध्यम से सांसद मनीष जायसवाल ने लोगों को वर्तमान भ्रष्ट झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार के खिलाफ जनजागरण किया और हुंकार भरते हुए कहा की वर्तमान सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और इस सरकार के शासन में राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में परिवर्तन होगा और राज्य की परिस्थितियों निश्चित रूप से बदलेंगी ।
मौके पर विशेषरूप से यात्रा के संयोजक राकेश प्रसाद, बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, भाजपा नेता योगेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, श्रद्धानंद सिंह, किशोरी राणा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।
हजारीबाग
Ashok Banty Raj – 9835533100