Pulse 24 News
केरेडारी/हजारीबाग
एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के तहत बसरिया साइट कार्यालय में अनुग्रह प्रमाण पत्र और विस्थापन कार्ड वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह वितरण कार्यक्रम मंगलवार को केरेडारी परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। केरेडारी परियोजना ने 124 लोगो को वार्षिक वृत्ति पाॅलिसी सौंपी और 24 लोगो को विस्थापन प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर उपस्थित परियोजना के महाप्रबंधक शिव प्रसाद ने अपने प्रेरक उदबोधन में कहा कि रैयतों, स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों व प्रशासन ने केरेडारी परियोजना के निर्माण के लिए जिस प्रकार का सहयोग दिया है आशा है कि वो आगे भी मिलता रहेगा। किसी भी परियोजना की स्थापना में स्थानीय हितधारकों का योगदान महत्वपूर्ण होता है।
इस अवसर पर पांडु मुखिया सकिबा खातुन, बेंगवारी पूर्व मुखिया लीलाधन साव उपस्थित रहे। एस.पी गुप्ता अपर-महाप्रबंधक ने कहा कि एनटीपीसी कोयला खनन परियोजनाओं में भू-विस्थापित परिवार की कुल अधिग्रहित रैयती भूमि का भुगतान प्राप्त कर लेने की स्थिति में वार्षिक वृत्ति पाॅलिसी सौंपी जाती है। इसमे एक एकड़ से पांच एकड़ अधिग्रहित रैयती भूमि के लिए प्रति महीने 3,000 रूपये प्रति एकड़ अर्जित भूमि के समान अनुपाद मे 30 साल तक दिया जाएगा। इस राशि में प्रति दो वर्ष में 1000 रूपये की बढ़ोतरी की जायेगी। अगर किसी रैयत की एक एकड़ से कम भूमि का अधिग्रहण की स्थति में 30,000 रूपय प्रतिवर्ष 30 साल के लिए दिया जाएगा। जिसमें प्रति दो वर्ष में 750/-रूपये की बढ़ोतरी की जायेगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासियों के साथ परियोजना के विभिन्न विभागों से अपर-महाप्रबंधक रोहित पल, वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश साहु, एवं अल्का पांडा एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे। एनटीपीसी के अधिकारियों ने इस अवसर पर बताया कि कंपनी ने स्थानीय लोगों की समस्याओं का ध्यान रखते हुए यह कदम उठाया है, जिससे वे बेहतर जीवन की ओर अग्रसर हो सकें। कार्यक्रम के दौरान सभी लाभार्थियों को उनके हक के प्रमाण पत्र और कार्ड सौंपे गए और कंपनी ने यह सुनिश्चित किया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू रूप से हो।
Hazaribagh
Ashok Banty Raj – 9835533100