SUMERPUR : आचार संहिता में 4 आदमी एक जगह इकट्ठे नहीं हो सकते, 50 आदमी एक साथ खुल्लेआम नशा कर सकते है ( वाह रे कानून की व्यवस्था ) पाली जिले में धडल्ले से बढ़ रहा अवैध कारोबार,

Spread the love

जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो बचने वाला कौन होगा, इसी जिले में आये दिन एक से बढ़कर एक बड़ी वारदातें होती रहती है पर गुनाह रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं,

\"\"

आज सुमेरपुर में सुचना के आधार पर न्यूज फोर इंडिया ने अचानक जाकर राजस्थान ढाबा का पर्दा फास किया जब न्यूज फोर इंडिया को खबर मिली कि ढाबे में खाने के नाम पर अन्दर शराब बेची जा रही हैं तब सुमेरपुर में न्यूज फोर इंडिया कि टीम ने ढाबे पर जाकर कार्यवाही कि और वहा मौके पर ढाबे में दारू और बीयर भारी मात्रा पकड़ी गई जिसका वीडियो पूरा रिकॉर्ड हुआ,

\"\"

और वहा पर मोजूद लगभग 30लोग ढाबे के अन्दर बने केबिन और पीछे कि साइड लोग बैठकर दारू पि रहे थे हमने पूछा तो बोले कि पुलिस क्या बिगाड़ लेगी हमारा और हुआ भी ऐसा हि जब हम उनकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो सीआई साहब भारत जी मौजूद थे और उनको हमने सारी जानकारी दि फिर उन्होंने तीन पुलिस वालो को रवाना किया लेकिन पुलिस कि गाड़ी मौके पर लगभग 21मिनट में पहुंची जबकि रास्ता मात्र पांच या सात मिनट का हैं वहा पुलिस पहुंची तो ढाबे पर पीछे कि साइड लोग दारू पी रहे थे,

\"\"

लेकिन पुलिस ने एक को भी नही पकड़ा और ना वहा पर किसी भी प्रकार की कोई तलाशी ली जब पुलिस ढाबे के पीछे पहुंची तो लोग ने दारू कि बोतले वही पर फेंक दि लेकिन पुलिस ने एक भी बोतल को हाथ तक नहीं लगाया और ढाबे पर 17 साले के बाल मजूदर काम कर रहे लेकिन उनको भी नही पकड़ा पुलिस ने मानो हम पर कोई अहसान किया हो ऐसा लग रहा था लेकिन ना कोई बाइक गाड़ी सीज कि ना किसी को पकड़ कर लाए,

\"\"

जब हमने पुलिस को कहा कि सर आप कार्यवाही तो करे तो बोलने लगे कि हम तो ऐसे कि कार्यवाही करते हैं ऐसी कई न्यूज आई और गई हैं आप न्यूज वाले यहां आए ही क्यू हो जबकि आचार संहिता और लगी हुई हैं पुलिस कि मिली भगत से ढाबे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जब न्यूज फोर इंडिया ने सुमेरपुर सीआई साहब को कॉल लगाया तो बोले कि न्यूज का वहा क्या काम हैं,

\"\"

आप गए ही क्यू वहा और जो मौके पर आई पुलिस ने कहा भाग जाओ न्यूज वाले नही तो आप पर ही कैसे बना देगे जाओ उपर तक शिकायत कर दो सुमेरपुर में खुले आम शराब बिक रही हैं होटलों पर लेकिन कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते हैं,

\"\"

जानता पुलिस पर केसे विश्वास करेगी जब आंखो के सामने कोई कार्यवाही नहीं हुई तो जानता केसे उम्मीद कर सकती हैं न्यूज वालो से बदसलूकी कि गई और बोला की आगे से किसी ढाबे पर मत जाना तो लोगो के पास क्या संदेश जाएगा इस पर कार्यवाही होनी चाइए और ढाबे को सीज किया जाना चाहिए !


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *