News By:Pulse24 News Desk
कटिहार , बिहार, झारखंड- 01 अक्टूबर को इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता एवं बरारी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक विजय सिंह निषाद बरारी पहुँचे। इस दौरान विभिन्न कार्यकर्ताओं ने पंचायत का निरीक्षण किया और क्षेत्र के विकास के लिए योजनाओं पर चर्चा की।
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा , विधायक प्रतिनिधि राजीव कुमार भारती , चंद्र मोहन सिंह , कैलाश सहनी, कुंदन कुमार, उपेंद्र महतो , प्रखंड कार्यकारी सदस्य विमल मंडल, मिलन मंडल, रानकुमार महतो, रामबहल महतो ,पंचायत अध्यक्ष किशन महतो , गोनु महतो , शत्रुघ्न महतो मौजूद थे।
इन सभी कार्यकर्ताओं ने बकिया पंचायत का निरीक्षण कर बताया कि हम बकिया की जमीन को गंगा में लुप्त नहीं होने देंगे।
दिसंबर में ठोकर का काम शुरू करने की योजना बनाई गई ।
मास्टर माननीय विधायक ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के हेड मास्टर अंबिका प्रसाद मंडल पर कार्रवाई की। उन्होंने 2020 से 2024 तक विद्यालय में आए फंड का हिसाब मांगा , लेकिन हेड मास्टर का कोई भी रजिस्टर मेंटेन नहीं था और न ही फंड का कोई हिसाब उपलब्ध था।
माननीय विधायक ने हेड मास्टर को दी 5 दिन की मोहलत दी। विद्यालय में कोई भी व्यवस्था ठीक नहीं थी। 9th और 10th के बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ अभी तक नहीं मिला है।
यह भी पढ़े- कार दुर्घटना में सेवानिवृत्त फौजी की मौत
माननीय विधायक ने बकिया पंचायत के लोगों से वादा किया कि दिसंबर में ठोकर कार्यों की शुरुआत होगी, तब ग्रामवासियों को एक बड़ी सौगात मिलेगी।
माननीय विधायक ने बकिया पंचायत के लोगों से वादा किया कि दिसंबर में ठोकर कार्यों की शुरुआत होगी, जो कि ग्रामवासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी।