जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की जन सुनवाई: शिकायतों का त्वरित निस्तारण, अधिकारियों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की जन सुनवाई: शिकायतों का त्वरित निस्तारण, अधिकारियों को दिए निर्देश

Spread the love

हापुड़,उत्तरप्रदेश- जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा द्वारा प्रतिदिन की तरह अपने नियत समय सुबह 10:00 बजे से अपराह्न तक जन शिकायतें सुनी गई। जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी महोदय को राजस्व, नगर पालिका, पुलिस विभाग, विकास विभाग सम्बंधित अनेक शिकायतें प्राप्त हुई।

इस दौरान शिकायतकर्ताओं द्वारा आय, जाति प्रमाण पत्र, विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, कालोनियों में साफ—सफाई व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था बाधित होने, पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज ना करना, आपसी लड़ाई—झगड़ा, गृह कलेश से सम्बंधित शिकायतों से जिलाधिकारी महोदया को अवगत कराया गया। इस दौरान कार्यालय पर जनसुनवाई हेतु शिकायतकर्ताओं की भीड़ लगी रही। वहीं कुछ लोगों द्वारा शिकायत का निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होने पर जिलाधिकारी महोदया का आभार प्रकट किया।


जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने शिकायत सुनते हुए क्रमवार सभी शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जायेगा। वहीं मौके पर कुछ शिकायतों हेतु जिलाधिकारी महोदया द्वारा सम्बंधित अधिकारी से दूरभाष पर सम्पर्क कर त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण किया गया।

यह भी पढ़े- शांति बनाए रखने के लिए कानपुर में निकाला गया फ्लैग मार्च

​जिलाधिकारी महोदया ने शिकायतों से सम्बंधित अधिकारियों को शिकायत प्रेषित करते हुए निर्देशित किया कि शिकायत का निस्तारण समयान्तराल में पूर्ण गुणवत्ता से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। किसी भी पात्र लाभा​र्थी को उसको मिलने वाली योजनाओं के लाभ से वंचित ना रखा जाएं। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार एवं मंशानुरूप जनता की सेवा करना हमारा प्रथम कर्त्तव्य हैं। अत: पद की गरिमा को समझते हुए अपने कार्यों का पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करें।


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *