News By:Pulse24 News Desk
बड़कागांव , झारखंड – बड़कागांव अंशु स्टुडियो के ऑपोजिट राजकिशोर प्रसाद के मकान में केनरा बैंक का नया शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुर्व विधायक लोकनाथ महतो व केनरा बैंक के झारखंड स्टेट के जी एम सुजीत कुमार साहु , अस्सीटेंट जनरल मैनेजर जया कृष्णा वैंकट, ब्रांच मैनेजर शशि कुमार बागे बैंक के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व बैंक के ग्राहक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मौके पर अतिथियों का स्वागत बैंड बाजे व गुलदस्ता भेंट कर बैंक परिवार की ओर से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि कोई भी क्षेत्र हो सच्ची ईमानदारी और साख बनाए रखना है तभी सब आगे बढ़ सकते हैं ।
वहीं बैंक के जीएम ने बताया कि झारखंड में यह 190 वीं शाखा है और अन्य 200 शाखा खोलने का लक्ष्य है।
हजारीबाग में बैंक का रीजनल ऑफिस खुला है केनरा बैंक का स्थापना 1906 ई में हुई थी और निरंतर 117 वर्ष से बैंक कार्यरत रहा है ।
यह सार्वजनिक क्षेत्र (पब्लिक सेक्टर) का बैंक है और भारत का तीसरा अग्रणी बैंक है। इसकी दस हजार ब्रांच है 11हजार एटीएम सेंटर है साढ़े तेईस लाख करोड़ का बिजनेस है।
यह भी पढ़े- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया धातुपात्र म्यूजियम का उद्घाटन
बड़कागांव शाखा एसी से युक्त है ग्राहको का विशेष ख्याल रखा जाएगा बड़कागांव में बिज़नस का बहुत पोटेंशियल है ।बैंक में बच्चों से बड़ों तक सभी तबकों के लिए बहुत स्कीम है एजुकेशन लोन,होम लोन,परिवहन लोन,गोल्ड लोन व अन्य सुविधाएं ग्राहकों इस बैंक से मिलेगी। वहीं असिस्टेंट जीएम ने भी जानकारियां सांझा की।