News By:Pulse24 News Desk
जोधपुर , राजस्थान – 4 अक्टूबर को पुलिस आयुक्तालय जोधपुर में स्थित रिजर्व पुलिस लाईन रातानाडा में नवीनीकृत पुरूष बैरिक का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जोधपुर के राष्ट्रीय संत डॉक्टर रामप्रसाद जी महाराज ,रवि भाई भागवत प्रवक्ता , पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह जी, राजस्थान ग्वार गम के मुख्य निदेशक श्री सत्यनारायण धुत , श्री निर्मल गहलोत , पुलिस उपायुक्त पूर्व श्री आलोक श्रीवास्तव , पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजर्षि राज वर्मा की पावन उपस्थिति में हुआ।
इससे पूर्व भी पुलिस लाइन में श्री निर्मल गहलोत एवं श्री श्याम कुंभट द्वारा पुलिस जवानों के आवास के लिए बैरिकों का नवीनीकरण किया गया
इस मौके पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय द्वारा भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि निश्चित रूप से नवनिर्मित यह बैरक राजस्थान के सभी जिलों में स्थापित बैरकों में से नंबर एक पर है।
जिस प्रकार पुलिस हमेशा जनता के लिए खड़ी रहती है उसी प्रकार से भामाशाह द्वारा भी पुलिस कोई उम्मीद रहती है कि वह सदैव पुलिस जवानों की सुख सुविधा में आगे जाकर सहयोग प्रदान करें।
यह भी पढ़े- ग्रामीणों का जलदाय विभाग के ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्श
पुलिस आयुक्त श्री राजेंद्र सिंह महोदय द्वारा श्रीमान सत्यनारायण धुत को प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं श्री अशोक पंवार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन हेड कांस्टेबल विनोद आचार्य एवं हेड कांस्टेबल शारदा पूनिया द्वारा किया गया।