News By:Pulse24 News Desk
हुबली , कर्नाटक – जी.परमेश्वर का यह कहना कि पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में अवैध रूप से बसने का कारण केंद्रीय एजेंसियां हैं, एक पूर्व गृह मंत्री का यह कहना गैरजिम्मेदाराना बयान है।
जब कांग्रेस सत्ता में थी तो कितने लोगों ने भारत में घुसपैठ की थी ? केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आइए जानें कितनी आतंकी गतिविधियां हुई हैं और कहां बम धमाके हुए हैं.
शहर के हवाईअड्डे पर उन्होंने कहा कि जे.परमेश्वर ने कई वर्षों तक राज्य में गृह मंत्री के रूप में काम किया है। भाजपा सरकार ने तस्करों के भारत में प्रवेश पर अंकुश लगाया था।
यह भी पढ़े- मुदा मामले में पीएम मोदी कर रहे हैं राजनीति: जी परमेश्वर…
जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तो बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, हुबली समेत कई जगहों पर बम धमाके हुए थे. वह सब याद आते ही बम धमाके की वजह छुपकर सामने आ रही थी। भाजपा सरकार आने के बाद यह सब खत्म हो गया है। हमने इस मामले में राजनीति नहीं की है. हम जी परमेश्वर को देश और राज्य की चिंता करने वाले एक सज्जन व्यक्ति के रूप में जानते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें राहुल गांधी की तरह बोलना बंद कर देना चाहिए।