चोरों में मरीजों और शवो को भी नही छोड़ा,,,, मरीजों के गहने हुए चोरी,,, पुलिस ने की जांच शुरू,,, पाली के बांगड़ अस्पताल की घटना,,,,
रिपोर्टर :मुकेश राजा पाली मारवाड़ राजस्थान,
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में मृतक के हाथ में पहनी अंगूठी और घायल के कान में पहने सोने के गहने चोरी होने के मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाने से ASI ओमप्रकाश परिहार, कॉन्स्टेबल दयालराम बांगड़ अस्पताल पहुंचे। पुलिस की टीम हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. पीसी व्यास से मिली और मामले की जानकारी ली।
इसके बाद ट्रॉमा वार्ड पहुंचे और घटना के दौरान वार्ड में तैनात नर्सिंग स्टाफ, संविदा पर लगे सफाईकर्मियों से घटना को लेकर जानकारी जुटाई। इसके साथ ही पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज के जरिए फुटेज भी जुटाए।ट्रॉमा वार्ड में बंद कैमरे करवाए शुरू ट्रॉमा वार्ड में गहने चोरी होने का मामला सामने आने के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन हरकत में आया और ट्रॉमा वार्ड में बंद पड़े CCTV कैमरे शुरू करवाए। साथ ही अन्य बंद पड़े कैमरों को भी जल्द शुरू करवाने की बात कही है। इसके साथ ही अस्पताल में निगरानी व्यवस्था बढ़ाने के भी निर्देश जारी किए। भर्ती करवाते समय गहने थे, लेकिन शव पर नहीं मिले। हरियाड़ा (चौपड़ा) निवासी 45 साल के ढगलाराम पुत्र लक्ष्मणराम घांची पाली से अपने गांव बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान सरदारसमंद और निम्बली के बीच अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। उधर से गुजर रहा एक कार चालकउन्हें अपनी गाड़ी में इलाज के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।
बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ट्रॉमा वार्ड में लाते समय वीडियो में उनके हाथ में सोने और चांदी की अंगूठी नजर आ रही थी। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो जाती है। परिजनों का आरोप है कि मृतक के पहने गहने उतारने के लिए बॉडी देखी तो सोने की अंगूठी गायब थी।। इसी तरह सोमवार देर रात सड़क हादसे में घायल मंडली गांव निवासी 27 साल के जगदीश पुत्र छगनलाल पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि घायल जगदीश के कानों में से आधे तोला सोने के गहने गायब किए गए। दोनों ही मामलो में बांगड़ हॉस्पिटल चौकी में शिकायत की और हॉस्पिटल प्रबंधन से भी शिकायत की गई।