News By:Pulse24 News Desk
उत्तराखंड- ग्रामीण क्षेत्र तक सड़कों व पुलों के निर्माण के उद्देश्य से लाई गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उत्तराखंड में भी सैकड़ो गांव लाभान्वित हुए हैं। इसके अंतर्गत राज्य में अब तक 2329 सड़के व 312 पुलों का निर्माण किया गया है। जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का उद्देश्य है कि गांव गांव तक सड़क पहुंचाई जाए, जिसके तहत इस योजना में कार्य भी किया गया और अब तक 2000 से अधिक सड़कों का निर्माण इसमें किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में धामी सरकार के कार्यकाल में इस योजना को और गति मिली है और सीमांत गांव माना को प्रथम गांव के तौर पर विकसित भी किया गया है, जहां भाजपा इस योजना को अपनी बड़ी उपलब्धि बता रही है, वहीं कांग्रेस का इस पर कहना है कि यह सरकार के केवल कागजी दावे हैं।
यह भी पढ़े- धर्म के नाम पर अफवाएं फैलाने वालों पर पुलिस कसेगों शिकंजा
धरातल पर स्थित यह है कि आपदा के समय करीब साढ़े सात सौ सड़कें जो टूटी थी, उसमें से अधिकांश अभी नहीं बनी है। कांग्रेस का कहना है कि ग्रामीण जनता आज भी अपने क्षेत्र की सड़कों के निर्माण के लिए शासन प्रशासन के चक्कर लगाती है, जो सरकार के दावों की पोल खोलता है।