बीकानेर स्थित गंगाशहर रोड़ पर आचार संहिता के दौरान दिनांक 18.04.24 की रात 10 बजे मिल रही थी खुल्लमखुल्ला अंग्रेजी शराब,
ये एक बड़ी ही रहस्यमय बात है की जिला पुलिस द्वारा सील किये गए ताले किसने खोले, दिनांक को बीकानेर में लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग होनी तय थी, और वोटिंग की पहली रात में अगर ये नजारा देखने को मिलता है तो यह भी समझना मुश्किल नहीं की और भी कहीं चूक रह गई होगी, कड़ी गस्त के बावजूद मैं नोखा रोड़ पर जो की हाइवे पर ही अंग्रेजी शराब की दुकान है खुल्लेआम शराब बिक रही थी तो क्या सम्बंधित थाने को इसकी भनक नहीं लगी या फिर शराब माफियाओं पर प्रसाशन की रहम नजर बनी हुई थी, इस बात का जवाब किसके पास है हमारे संवाददाता द्वारा दिए गए वीडियो फुटेज के आधार पर एक नहीं गंगाशहर पुलिस थाने के हद में आ रही 3 दुकानों पर इसी तरह का नजारा था, लोकसभा चुनाव 2024 के महोत्सव पर जहाँ एक और सिक्योरिटी इतनी मजबूत होनी चाहिए की परिंदा भी पर नहीं मार सके और दूसरी बात अगर कहीं अंदरूनी गलियों में ऐसा कृत्य चल रहा होता तो ये एक अलग बात थी पर नेशनल हाइवे पर ही ऐसा कृत्य, इसका क्या दुष्परिणाम हो सकता है ये कल्पना से भी परे है।