जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय में कांग्रेस कोर कमेटी मिलन समारोह का आयोजन

जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय में कांग्रेस कोर कमेटी मिलन समारोह का आयोजन

Spread the love

बड़कागांव , झारखण्ड – हजारीबाग जिले के बड़कागांव जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय मैदान कांग्रेस पार्टी की प्रखंड स्तरीय कोर कमेटी का मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता बड़कागांव प्रखंड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे व संचालन मजहर खान और निरंजन साव ने किया।

प्रखंड के सभी 23 पंचायत के कांग्रेस कोर कमेटी के भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री योगेंद्र साहू को पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।सभा को संबोधित करते योगेंद्र साहू ने कहा कि मैं कोल कंपनी का विरोध नहीं करता हूं। मैं भी चाहता हूं कि कंपनी खुले परंतु कंपनी 2013 कोल विस्थापन नीति लागू करें ताकि उसका लाभ, अधिकार विस्थापित क्षेत्र के रैयतों को पूर्ण रूप से मिल सके। जल जंगल जमीन को बचाने के लिए मेरा निरंतर आंदोलन जारी रहेगा मैं जेल जाने से नहीं डरता हूं।

मुझे और मेरे परिवार को नेस्तानाबूद करने के लिए एक कंपनी के द्वारा 100 करोड रुपए खर्च किया गया था। जिसकी पुष्टि कंपनी के लोग ही मेरे पास आकर जानकारी दिया और उसने माफी भी मांगा। क्षेत्र के विकास के लिए विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा हजारों करोड़ रूपया खर्च किया जा रहा है।

जब भी क्षेत्र में सांप्रदायिक मामला होता है तो अंबा प्रसाद के ऊपर ठीकरा फोड़ दिया जाता है। झारखंड लूट का अड्डा बन गया है ।आपके के लिए मुझे जेल भी जाना पड़े तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। जब कंपनी आई और अभी आ रही है तो केला और टोकरी वाले लोग कहां सोए हुए हैं। अप्रत्यक्ष रूप से आगे रोशन लाल चौधरी पर हमला करते हुए बोला कि क्या आप लोग बोरो प्लेयर लाना चाहते हैं? अभी जब चुनाव आ रहा है तो जेबीकेएसएस से कोई मुंडा गुंडा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।

आप चुनाव करने के लिए जब निकले तो इन सारे चूल्हा में पानी डालकर निकले, बोरो प्लेयर से होशियार रहे।वहीं विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मैं और मेरे पूरे परिवार आप लोगों के साथ हमेशा बने रहते हैं, आप अन्याय के साथ लड़े हम आपके साथ हैं। हम लोग विकास करते हैं विकास की गिनती नहीं गिनते हैं। आपके क्षेत्र के विकास के लिए 24 घंटा मैं तैयार रहती हूं । खाना पीना सोना उठना बैठना कोई ठिकाना नहीं रहता है है। सिर्फ क्षेत्र के विकास के लिए लगी रहती हूँ।

वही अंकित राज ने कहा कि हमें उम्मीद है कि निश्चित तौर पर इस बार होना एक बार फिर अपना वोट हाथ छाप को ही देंगे और विधानसभा भेजेंगे। क्षेत्र में कई आसीम विकास किए गए हैं, जिसका लाभ आम ग्रामीण लोगों को मिल रहा है।

वही आजसू के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष चंदन सिंह, प्रभु राम व अन्य दर्जन भर से अधिक लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा है।

यह भी पढ़ें- ऐतिहासिक मुड़मा जतरा मेले के भव्य आयोजन को लेकर प्रशासनिक बैठक संपन्न

सभा को कांग्रेस से कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया । मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से मौके मुखिया इंटर प्रदेश सचिव अंकित राज उर्फ सुमित, विश्व उत्तरी अध्यक्ष हाजी तबस्सुम, चंदर साहू,मुखिया प्रतिनिधि अजीत महतो, सुरेश महतो, जमाल सगीर, चंदर साव, रविंद्र गुप्ता, दशरथ महतो, मनोज ठाकुर, जगत नंदन प्रसाद गुप्ता ,प्रभु राम, विनोद सिंह, सुरेश चौधरी, कामेश्वर सिंह, गोपाल महतो ,रोहित सिंह, गौतम कुमार ,नरेश कुमार ,नागेंद्र रमेश सिंह भोक्ता, महादेव हादसा, नीतू कुमारी, इंदु मिश्रा ,कार्तिक कुमार महतो ,निरंजन साव समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *