News By:Pulse24 News Desk
पंजाब – श्री अग्रसेन जी के जन्म उपलक्ष में शहर बस्सी पठाना की अग्रवाल धर्मशाला कमेटी की तरफ से और अध्यक्ष अनूप सिंगला के नेतृत्व में एक धार्मिक आयोजन करवाया गया जिसमें पहले हवन और बाद में हरी नाम संकीर्तन भी करवाया गया और इस समागम में शहर बसी पठाना और बाहर से आए श्रद्धालुओं ने संकीर्तन का आनंद लिया, वहीं पर धार्मिक संस्थाओं और राजनीतिक नेताओं ने भी अपनी हाजिरी लगाई इस अवसर पर सभी ही श्रद्धालुओं के लिए अटूट लंगर भी खिलाया गया।
यह भी पढ़ें- कांग्रेसी नेता के बेटे के कतल में चार आरोपी गिरफ्तार
इस अवसर पर साबका हलका विधायक गुरप्रीत सिंह जीप ने कहा कि बस्सी पठाना में एकजुट होकर धार्मिक समागम करवाए जाते हैं वहीं पर आपस में भाईचारा देखने को भी मिलता है। वहीं पर शिरोमणि अकाली दल के बलारे एडवोकेट अमरदीप सिंह धरणी ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों के त्यौहार मनाने चाहिए ताकि जो हम आने वाले समय में अपने बच्चों को अपने महत्वपूर्ण इतिहास के बारे में बता सके साथ ही रमेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हम श्री अग्रसेन जी की चौथे वश में से हैं। उनके दिए हुए उपदेशों पर चलकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं और अपने बच्चों को भी उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।