NewsBy-Pulse24 News Desk
देहरादून , उत्तराखंड – पछवादून विकास नगर तहसील भूमि खसरा नंबर 10 79 के तरला धौलास में ग्राम पंचायत की भूमि है ,जिसमें पिछले लगभग 60 -70 सालों से मोक्ष धाम श्मशान घाट था। उक्त भूमि को पूर्व ग्राम प्रधान इंतकाफ अली गोटटी पुत्र ,मुन्ना अली निवासीआम वालाअली गोटटी पुत्रली निवासीआम वाला ने भू माफिया के साथ मिलकर उस ग्राम समाज की भूमि को खुर्द बुर्द करके कुछ लोगों को बेच दिया।
साथ ही साथ अपने एक भवन का निर्माण भी ग्राम समाज की भूमि पर कर लिया है। प्रशासन को जब इसकी सूचना यहां के निवासियों द्वारा एवं पंडित जी प्रवीण जीत शर्मा , वर्तमान प्रधान श्रीमती रजनी देवी आदि द्वारा इसकी सूचना इस इलाके के पटवारी मनोज मिश्रा को दी गई तो उनके द्वारा पैमाइश की गई।
जांच में यह ग्राम समाज की भूमि पाई गई तो उनके आदेश के अनुसार उक्त भूमि पर सरकारी बोर्ड लगाया गया जिस पर ग्राम पंचायत की भूमि होने का ब्यूरो दिया गया।
यह भी पढ़ें- राज्य सरकार को सतही पार्किंग हेतु मिली अस्थायी अनुमति
पूर्व ग्राम प्रधान इंतकाफ अली गोटटी द्वारा सरकारी बोर्ड उखाड़ कर फेंक दिया एवं वर्तमान ग्राम प्रधान श्रीमती रजनी देवी के खिलाफ झूठे हस्ताक्षर कर उन पर झूठा आरोप लगाने का प्रयास किया ग्रामवासी बोर्ड को उखाड़ कर फेंक देने और वर्तमान ग्राम प्रधान श्रीमती रजनी देवी के खिलाफ झूठ हस्ताक्षर कर उन पर झूठा आरोप लगाने के प्रयास का विरोध कर रहे हैं।