NewsBy-Pulse24 News Desk
सागर,मध्य प्रदेश- बुधवार को नरयावली विधानसभा अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरूआखेड़ा के विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे जब उन्हें विधायक इंजी.श्री प्रदीप लारिया जी द्वारा दीपावली के पूर्व नि:शुल्क साइकिल योजना का लाभ मिला। अपने गांव से स्कूल आने के लिए साइकिल की सुविधा मिलने पर विद्यार्थी बेहद खुश नजर आऐं।
विद्यालय में आयोजित नि:शुल्क साइकिल वितरण,अतिरिक्त कक्षाओं के भूमि पूजन एवं संबल कार्ड हितग्राही विद्यार्थियों की फीस माफी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री लारिया जी ने कहा कि दूर दराज के विद्यार्थियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने नि:शुल्क साइकिल योजना की शुरूआत की।
स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को साइकिलों का इंतजार था जो दीपावली के उपहार के रूप में आज पूरा हो गया,अब बच्चे पैदल स्कूल नहीं जाएंगे।
आज विद्यालय के 50 बालकों एवं 39 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल प्रदान की गई है। अब कम समय में शाला आने-जाने में आसानी होगी, इससे बच्चों के कैरियर को एक नई दिशा मिलेगी। विद्यालय में चार अतिरिक्त कक्षों का निर्माण हो जाने से बच्चों को बैठने की सुविधा के साथ शैक्षणिक संवर्धन होगा।
यहन भी पढ़ें- वाव विधानसभा सीट के उपचुनाव की घोषणा: महत्वपूर्ण विवरण और तिथियाँ
इस दौरान विधायक श्री लारिया जी ने विद्यालय में अधोसंरचना विकास मद राशि से स्वीकृत चार अतिरिक्त कक्षों का भूमि पूजन किया और बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए संबल कार्ड हितग्राही विद्यार्थियों की 03.50 लाख रुपए की फीस माफी की राशि वापिस प्रदान की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गण,भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ता गण,जनप्रतिनिधि गण,सरपंच गण,शिक्षक शिक्षिकाएं,छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।