NewsBy-Pulse24 News Desk
रूड़की,उत्तराखंड- स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप के द्वारा “रुड़की मांगे लोकल” नाम से चलाई गई मुहिम को लेकर आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन रुड़की सिविल लाइन स्थित एक होटल में किया गया जिसमें शहर के सभी व्यापारियों ने स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने की बात कही। व्यापारियों ने नगर की जनता से ऑनलाइन खरीदारी ना करके सिर्फ स्थानीय व्यापारियों से ही खरीदारी करने की अपील की।
आपको बता दें कि ऑनलाइन खरीदारी के कारण कहीं न कहीं स्थानीय व्यापारियों के कारोबार पर असर पड़ा है और कई बार ऑनलाइन खरीदारी मे ग्राहक ठगी का शिकार भी हो जाते हैं जिसको लेकर युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह ने “रूड़की माँगे लोकल” के नाम से एक मुहिम चलाई है जिसका असर देखने को मिल रहा है और स्थानीय दुकानदार और नगरवासी भी इस मुहिम को बढ़ावा दे रहे हैं। आज आयोजित पत्रकार वार्ता में अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि हमने रुड़की मांगे लोकल शहर के लिए एक सेल्फी प्वाइंट बनाया है ताकि शहर के लोग शहर के व्यापारियों से खरीदारी करें और इससे व्यापारियों के साथ-साथ आम आदमी को भी रोजगार मिलेगा।
यह भी पढ़ें- अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग,फर्जी अस्पतालों के खिलाफ अभियान
व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि ऑनलाइन कारोबार बढ़ता जा रहा है। वहीं व्यापार दम तोड़ता जा रहा है और आने वाले समय में व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों से ऑनलाइन खरीदारी ना करके लोकल व्यापारियों से सामान की खरीदारी करें ताकि अपने शहर के व्यापारियों का रोजगार बढ़े। व्यापारी नेता सौरभ सिंघल ने कहा कि लोकल व्यापार बढ़ेगा तो अपने शहर के लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने शहर की जनता से आह्वान किया कि वह ऑनलाइन खरीदारी न कर स्थानीय व्यापारियों से खरीदारी कर उन्हें बढ़ावा दें।