NewsBy-Pulse24 News Desk
कुसमी बलरामपुर , छत्तीसगढ़ – जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचयात पूंदाग के भूताहि पारा के दो पहाड़ी कोरवाओं ने इंजीनियर ने रूपये हड़प लिए जाने के आरोप लगाए गए हैं ।
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोगों के लिए , शासन के द्वारा समय- समय पर अनेकों नि:शुल्क सुविधाएँ दी जाती हैं , पर उन सुविधाओं को पाने के लिए पहाड़ी कोरवाओ को पैसा देना पड़ रहा है, या यू कहें कि विभागीय अधिकारियो से अपने हक़ की सुविधायें प्राप्त करने के लिए पहाड़ी कोरवा को सुविधा शुल्क देना पड़ता है और इस बात की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
शासन भले ही पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोगों को अच्छी शिक्षा , स्वास्थ्य ,आवास सहित अनेकों सुविधायें मुहैया कराता है, पर इन सब सुविधाओं पर कार्यवाही कागजों में ही ज्यादा देखने को मिलते है। असल में जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही है। अब तो हालात यह हो गए हैं कि, प्रधानमंत्री जन मन आवास के रूपये अपने खाते में डलवाने के लिए भी घूस देनी पड़ रही है।
इस तरह का मामला संज्ञान में आने पर जब ग्राउंड जीरो पर जा कर देखा गया और टिमन कोरवा व उसके भाई रमना कोरवा से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि कुसमी जनपद में पदस्थ इंजीनियर राम प्रताप लकड़ा ने , प्रधानमंत्री जन मन आवास के रूपये खाते में डलवाने के नाम पर हम दोनों भाइयो से 5-5 हजार रूपये लिए हैं और इंजीनियर ने कहा कि मुझे रूपये दोगे तभी तुम्हारे खाते में पैसे डलवाऊंग अन्यथा नहीं। उन्होंने आगे बताया कि हम लोग जंगल में रहने वाले लोग है, जब सरकारी आदमी हमारे घर पर आ कर पैसे मांगते हैं तो हम डर से दे देते हैं।
शासन भले ही आवास निर्माण के लिए हितग्राहियो के खाते में रूपये डालता है, जिससे उनके आवास बन सकें पर कुछ अधिकारियों की वजह से यह सरकारी अभियान सफल होते नही दिख रहा है। जब अधिकारी ही आवास के नाम से हजारों रूपये ले लेंगे, तो हितग्राही कैसे अच्छा आवास बना पाएगा यह एक चिंता का विषय है।
जब रिपोर्टर ने इंजीनियर राम प्रताप लकड़ा से पहाड़ी कोरवा से रूपए लेने के सम्बन्ध में बात करनी चाही तो उनसे इस सम्बन्ध में कोई बात नहीं हो पाई जिस कारण उनका पक्ष नहीं लिखा गया है।
यह भी पढ़ें- विवादित खातेदारी भूमि पर पुलिस द्वारा नाजायज परेशानियों का आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग
अब देखना यह है कि, क्या खबर प्रकाशित होने के बाद जिले में बैठे उच्च अधिकारी , आवास के नाम पर ठगी करने वाले इंजिनियर पर जांच करा कर कार्रवाही करते हैं या नहीं।