NewsBy-Pulse24 News Desk
काशीपुर -उत्तराखंड- काशीपुर में विकास पुरुष स्व. एन. डी. तिवारी की जयंती पर कांग्रेस पार्टी द्वारा नव चेतना भवन में स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कार्यक्रम में शिरकत की और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की ।
यशपाल आर्य का वक्तव्य
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. एन. डी. तिवारी ने उत्तराखंड को औद्योगिक उन्नति की राह पर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि तिवारी जी द्वारा किए गए विकासपरक कार्य आज भी हमें प्रेरित करते हैं और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
मूर्ति का अनावरण
कार्यक्रम के दौरान, यशपाल आर्य ने स्व. एन. डी. तिवारी और स्व. पंडित सतेंद्र चंद्र गुड़िया की मूर्तियों का अनावरण किया। इस अवसर पर जसपुर विधायक आदेश चौहान, गुड़िया परिवार के सदस्य, और सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- ग्रामीण पंचायत चुनाव को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
कार्यक्रम का महत्व
इस समारोह ने न केवल स्व. एन. डी. तिवारी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि उनकी यादों को ताज़ा करने का भी कार्य किया। कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर तिवारी जी के योगदान को याद करते हुए उनके दृष्टिकोण और कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।