NewsBy-Pulse24 News Desk
पंचकूला, हरियाणा- हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर 21 स्थित बिजनेसमैन के घर के बाहर ताबड़तोड़ तीन हवाई फायर कर बदमाश मौके से फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि बिजनेस में घर के बाहर सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात थे, इसके बावजूद आरोपी हवाई फायर कर मौके से फरार हो गए और पुलिस उन्हें पकड़ नही पाई। मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर 21 निवासी बिसनेस मैन का बद्दी हिमाचल प्रदेश में दवाइयां का कारोबार है। उन्हें कुछ समय पहले धमकी मिली थी। धमकी मिलने के बाद उनके 21 स्तिथ घर के बाहर 10 अक्टूबर से चार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए थे।
शाम करीब 6:45 बजे एक बाइक पर हेलमेट पहने हुए दो बदमाश आए और उनके घर के बाहर ताबड़तोड़ तीन हवाई फायर किए और मौके से फरार हो गए। जब तक पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते तब तक आरोपी फरार हो चुके थे । मौके पर दो खोल मिले हैं। सूचना पाकर एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची है और घटनास्थल की जांच कर रही है। पुलिस घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
यह भी पढ़ें- इटखोरी पुलिस ने सकेन्द्र भुइयाँ हत्याकांड का किया खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार
तीन चोली हवाई फायर। पर मिला सिर्फ एक खोल। करीब 3 घण्टे तक दर्जन से ऊपर पुलिस कर्मी मोबाइल की फलेश लाइट जलाकर ढूढते रहे। गोली के खोल हेरत की बात ये रही कि तीन हवाई फायर हुए। पर सिर्फ एक खोल पुलिस को मिला। पर दर्जन भर से ऊपर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई बाकी के दो खोल ढूढने को। पर मोबाइल फ़्लैश लाइट जलाकर करीब 3 से 4 घण्टे तक गोली के दो खोल नही मिल पाए। रात होने के कारण और सामने पड़े खाली प्लाट के कारण गोली के खोल नही मिल पाए। मौके पर डीसीपी हिमाद्रि कौशिक व डीसीपी वरिंदर सागवान व एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज। एसीपी सुरिंदर और एएसपी मनप्रीत सूदन व क्राइम ब्रांच और सीआईए की सभी टीमें मौके पर पहुँची। गोली चलने के बाद चारो तरफ से पुलिस ने बेरीगेडीग लगाकर एरिया को सील किया गया।