NewsBy-Pulse24 News Desk
हरियाणा- जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा जिला जींद मुख्यालय पर चल रही जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिताओं छात्राओं ने देशभक्ति गीतों के गायन से उपस्थितगण को भाव विभोर कर दिया। स्थानीय बाल भवन में आयोजित जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिता में कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई , जिसमें आज की विशेष थीम देशभक्ति समूह गान रहा और सांस्कृतिक वेशभूषा में नन्हे नन्हे कलाकारों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव डॉ. सुषमा गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनकी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे है । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्र प्रेम और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करना है। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण परिषद बच्चों को अपनी प्रतिभा के लिए एक मंच प्रदान करती है। उन्होने कहा की यह प्रतियोगिता समूचे प्रदेश में संचालित की जा रही है। और हमारा प्रयास है कि हम वह अवार्ड दोबारा से हासिल करे जो कि कई वर्ष पूर्व हमें हासिल हुआ था। उन्होंने कहा कि जो बच्चे राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय, और तृतीय आएंगे उन्हें राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- मेट्रो के कार्य के चलते मकान में आई दरारें, क्षेत्रीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन
जिला बाल कल्याण अधिकारी जींद मलकीयत चहल ने बताया कि स्थानीय बाल भवन में आयोजित यह कार्यक्रम म 14 अक्टूबर से संचालित किए जा रहें है। और जो बच्चे अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें कार्यक्रम के समापन पर उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला भर के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के बच्चे इस कार्यक्रम में भाग ले रहें हैं और इसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए अपने विचार साझा करते हुए बताया कि आज के कार्यक्रम में भाग लेकर उन्हें बहुत अच्छा लगा।