NewsBy-Pulse24 News Desk
काशीपुर, उत्तराखंड- काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित होटल गौतमी हाट्स में डॉ० धन सिंह रावत, मंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा, उत्तराखण्ड सरकार का संशोधित भ्रमण के दोरान मंत्री धन सिंह रावत ने शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभा किया।
आयोजित कार्यक्रम में जिन शिक्षकों ने उत्तराखंड में उत्कृष्ट कार्य किए हैं उनको आज इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया गया। इस दोरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि हमारे प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी थी , जिसको गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के यशवशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शिक्षकों की कमी की बात को लेकर सदन में बात हुई थी।
यह भी पढ़ें- भगवान् बाल्मीकि दिवस एवं करुणा दिवस पर निकाली शोभा यात्रा
वहीं उत्तराखंड सरकार के द्वारा शिक्षकों की 5000 की भर्ती अब तक की जा चुकी है । उन्होंने कहा कि शिक्षा को लेकर माननीय मुख्यमंत्री और हम पूर्णता गंभीर है । और आने वाले समय में और शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। पूरे प्रदेश में कोई भी बच्चा शिक्षक की वजह से अपनी शिक्षा से वंचित नहीं होगा। इसी के साथ ही उनके आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका बुके व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इसके उपरांत डॉक्टर धन सिंह रावत कार द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान हुए।