NewsBy-Pulse24 News Desk
काशीपुर, उत्तराखंड- काशीपुर मे आगामी त्योहारो पर महिलाओ को उमंग भरी सौगात देने के लिए रामनगर रोड स्थित रामलीला ग्राउंड मे भारत विकास परिषद के द्वारा उमंग मेले का विशाल आयोजन किया गया , जिसका शुभारंभ काशीपुर की निवर्तमान मेयर उषा चौधरी ने फीता काटकर किया गया। इसके उपरांत निवर्तमान मेयर उषा चौधरी , भारत विकास परिषद के, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील खेड़ा, भारत विकास परिषद के महानगर अध्यक्ष विनय जैन के साथ सभी पदाधिकारीयो ने दीप प्रज्ज्वलित किया। जिसके बाद मेले मे लगे तरह-तरह के स्टालो की प्रदर्शनी की जानकारी ली।
वहीं करवा चौथ एवं आगामी त्योहारो को लेकर मेहंदी और मन पसंद की खरीदारी के साथ उमंग मेले का आनंद लिया गया साथ मेले मे चटपटी खाने की दुकाने भी मौजूद रही l मेले का संचालन कर रहे भारत विकास परिषद के महानगर अध्यक्ष विनय जैन ने कहा की भारत विकाद परिषद कई बर्षो से तीज मेलो का आयोजन कराता चला आ रहा है।
यह भी पढ़ें- पुलिस शहीद दिवस समारोह: शहीदों को श्रद्धांजलि, पुलिस सेवा की चुनौतियों पर चर्चा
इस बार भी करवा चौथ और अन्य त्योहारो को लेकर महिलाओ के लिए हर तरह की दुकानों के स्टाल लगाए गए हैं जिसमे कई दुकानदार उत्तर प्रदेश के शहरों से आये हैं और समाज की लड़कियों के द्वारा बहुत खूब सूरत मेहंदी लगाई का कार्यक्रम भी किया गया है l