NewsBy-Pulse24 News Desk
ठकुरगंगटी, झारखण्ड- 22 अक्टूबर को महिला कॉलेज, गोड्डा में विधानसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर 1611 पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। पीठासीन पदाधिकारियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वोटर वैरिफिएबल पेपर आडिट ट्रैल वीवीपैट का प्रशिक्षण विस्तार से दिया।
सभी पीठासीन अधिकारियों को कंट्रोल यूनिट बैलेट यूनिट, वीवीपैट को कनेक्ट करने एवं संचालन, माॅक पोल एवं पेपर सीलिंग आदि के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों के लिए जारी हैंडबुक, मैनुअल को अच्छी तरह से अध्ययन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें- पावित्री हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही से मरीजों में हड़कंप, परिजनों ने किया हंगामा
उन्होंनें बताया कि हैंडबुक में सभी सवालों का उत्तर अंकित है, उसे ठीक से पढ़कर आयोग के दिशा-निर्देश का अनुपालन करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया एवं उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।