NewsBy-Pulse24 News Desk
मध्य प्रदेश- जिन पैसों से पंचायत का विकास होना था उन पैसों से देवरी सीईओ मैडम साहिबा एवं सचिव पति दिनेश बिल्थरे का विकास तो इस कदर हुआ है कि अब कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि पंचायत में ढाई करोड़ रुपए की राशि आवंटित हो चुकी है लेकिन काम अधूरे पड़े हुए हैं।
मामला सागर जिले के गौरझामर से जुड़ा है जहां पर जनता का कहना है अगर काम करवाना है तो 181 शिकायत करना आवश्यक है सचिव पति दिनेश बिल्थरे उनकी पत्नी गीता बिल्थरे इस पंचायत को इस कदर चला रहे हैं जिसमें सिर्फ जनता को लूटने का काम किया जा रहा है सरपंच सविता विश्वकर्मा की जगह पर अभिषेक सोनी पंचायत को चला रहे हैं।
लोगों का कहना है आवास के ₹20000 पंचायत के द्वारा जो भी काम करवाना उसमें 20000 ₹30000 पहले ले लिए जाते हैं लेकिन दो-तीन साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ पंच राहुल खटीक ने बताया 44 लख रुपए की मार्केट का पैसा निकल चुका है लेकिन अभी तक मार्केट तैयार नहीं हुई है और जो भी पंचायत में निर्माण हुए हैं। वह निर्माण धीन है जबकि पंचायत की जनता द्वारा जिला सीईओ से जांच की गुहार लगाई थी लेकिन जनपद पंचायत अधिकारी उदयभान सिंह ने जांच की जिसमें वह अपना पल्ला झाड़ते साफ नजर आ रहे हैं जिसमें सरपंच सचिव और सीईओ का बचाव करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- प्रदेश दौरे पर सतीश पूनिया, सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
धन्य है यह मोहन सरकार धन्य है मध्य प्रदेश के मुखिया एक तरफ विकास की बात होती है लेकिन विकास कहां हो रहा है यह कुछ पता नहीं है विकास सिर्फ सीईओ मैडम के विकास में डायमंड लग रहा है। अब मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव की कलम इन भ्रष्टाचारी कर्मचारियों पर कलम चलनी चाहिए और इन्हें सस्पेंड करना चाहिए जनता को अपना हक मिलना चाहिए क्योंकि यह पैसा जनता का है जनता का हक है यह उन तक पहुंचना चाहिए