NewsBy-Pulse24 News Desk
महाराष्ट्र- विधानसभा चुनाव-2024 की पृष्ठभूमि पर आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अपराध दर्ज किया जा रहा है। ऑनलाइन तथा सोशल मीडिया पर झूठी जानकारी फैलाने वाली फेक न्यूज, फेक पोस्ट व जातीय द्वेष बढ़ाने वाली पोस्ट पर साइबर टीम की विशेष नजर रहेगी।
इसके लिए साइबर पुलिस थाने में 24 घंटे स्पेशल मॉनिटरिंग सेल शुरू किए जाने की जानकारी सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने दी। धार्मिक, जातीय भावना भड़काने वाली पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने से कानून और सुव्यवस्था को बनाए रखने रखने में दिक्कत होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है।
यह भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर की बैठक
सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने वाली फेक न्यूज शेयर करने पर भारतीय न्याय संहिता व आईटी एक्ट कानून के तहत कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी सीपी रेड्डी ने दी है।