NewsBy-Pulse24 News Desk
रायपुर,छत्तीसगढ़- 25 अक्टूबर को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचीं। उनके आगमन पर राज्यपाल श्री डेका ने उनका स्वागत किया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति को पुष्प गुच्छ भेंट किया और छत्तीसगढ़ का राजकीय गमछा पहनाया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने भी राष्ट्रपति का स्वागत किया, जो राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था। स्वामी विवेकानंद विमानतल पर राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसमें सुरक्षा बलों ने उनकी सेवा में सलामी दी।
यह भी पढ़ें- काशीपुर मे अज्ञात चोर लाखो के जेवरात व नगदी लेकर हुए फरार
इस विशेष अवसर पर कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। राष्ट्रपति के इस प्रवास का उद्देश्य राज्य के विकास और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना है।