NewsBy-Pulse24 News Desk
पंजाब- एक तरफ पंजाब भर की मंडियों में धान की खरीद और लिफ्टिंग की रफ्तार धीमी होने के चलते आज पंजाब के किसान संगठन सड़कें जाम कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह मंडियों में आढ़तियों और किसानों की सार लेने पहुंचे। कैप्टन ने एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में धान के सीजन को लेकर आढ़तियों और किसानों से ग्राउंड रिपोर्ट जानी।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि भगवंत मान के पास सरकार चलाने का तजुर्बा नहीं है। आप वालों को कोई अनुभव नहीं है। सीजन से पहले सीएम को केंद्र सरकार के पास जाकर सभी मसले हल करवाने चाहिए थे। आप सरकार ईगो पावर में पंजाब को बर्बाद कर रहे हैं। मंडियों में आज तक न तो कोई सीएम आया और न ही इनका कोई मंत्री और विधायक किसी की सार लेने आए हैं।
यह भी पढ़ें- तेंदूखेड़ा में ओवरलोड ट्रैक्टर के नीचे दबा किसान, गंभीर हालत में अस्पताल रेफर
पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनके 10 साल के राज में किसी को कोई परेशानी नहीं आई। वे सीएम का फर्ज निभाते हुए केंद्र के पास जाते रहे और फंड लेकर आते थे। पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने भी पंजाब के भले के लिए केंद्र के पास आवाज उठाई। यह सरकार पीएम, गृह मंत्री या खेतीबाड़ी मंत्री के पास नहीं जा रही। यह सरकार का फेलियर है।