NewsBy-Pulse24 News Desk
राजस्थान- ग्राम ढोढसर के रतन देवी कॉलेज में मिस फ्रेशर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संस्था के अध्यक्ष सूरजमल सैनी की अध्यक्षता में हुआ l जिसमें पायल शर्मा को मिस फ्रेशर- 2024 चुना गया l
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कालेज के छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी, हिंदी एवं पंजाबी गानों पर अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी l जिसे देखकर अन्य छात्र-छात्राएं भी ठुमके लगाने पर मजबूर हो गए l इस अवसर पर कॉलेज के निर्देशक श्रवण कुमार सैनी, प्राचार्या राजबाला सैनी एवं रतन देवी ने अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया कॉलेज में आयोजित हुए।
यह भी पढ़ें- हस्तिनापुर पब्लिक स्कूल में भव्य दीपावली मेले का आयोजन
मिस फ्रेशर कार्यक्रम में पायल शर्मा मिस फ्रेशर-2024 चुनी गई एवं रनरअप खुशी शर्मा रही l इस कार्यक्रम में प्रवीण सैनी,लालचंद सैनी,डॉ रोशन,डॉ दीपिका,राधेश्याम सैनी, सांवरमल चोपड़ा, झाबर दूधवाल,राधिका, सुशील सैनी, मनोज सैनी, हरिसिंह मैला, सहित अनेक लोग उपस्थित थे l मंच का संचालन झाबर यादव ने किया l