NewsBy-Pulse24 News Desk
पूरी,ओडिशा- राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एस गोपालन जी पूरी निलाद्री तट पर स्वतंत्र वोटर तालिका संशोधन थीम पर बनाए गए बालुका कलाकृति के माध्यम से शुभ आरंभ किया।वोटर आई डी कार्ड संशोधन का कार्य अक्टूबर 88 से शुरू हो कर नवंबर 88 में समाप्त होगा।
इस अवसर पर पूरी जिलापाल सिद्धार्थ शंकर स्वाइ, अतरिक्त सीईओ शत्रुघ्न कर, अतरिक्त सीईओ मिहिर प्रसाद मोहंती, पी दास, अनामिका सिंह, लक्ष्मी प्रसाद साहू, संजय लुगुन, कैलाश चंद्र नायक, सरत चंद्र बेहरा, नीलामाधव भोई एवं अन्तरराष्ट्रीय बालुका शिल्पी पद्मश्री सुदर्शन पटनायक मौके पर मौजूद थे।
सीईओ गोपालन जी ने पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि प्रत्यक वोटर को अपने मूल्यवान मत दान देने के लिए अपने नाम तो वोटर तालिका में शामिल करना जरूरी है।अगर कोई भी 18 साल पूरा कर चुका है तो वह अपना नाम नए वोटर लिस्ट में दर्ज करवा सकते है। वोटर हेल्पलाइन आप के जरिए भी वे पंजीकरण करवा सकते है।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री 29 अक्टूबर को प्रातः करेंगे ’’रन फॉर यूनिटी’’ क्रॉस कन्ट्री दौड का शुभारम्भ
पद्मश्री सुदर्शन पटनायक द्वारा बनाए गए बालुका कलाकृति को देख कर श्री गोपालन जी ने सुदर्शन जी के साथ साथ उनके बनाए हुए कलाकृति की भी जम कर प्रसंसा किए थे।