NewsBy-Pulse24 News Desk
मध्य प्रदेश- पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल, जिला कलेक्टर रानी वाटड़, विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। कार्यक्रम बाबाअलाउद्दीन खा स्टेडियम से शुरू हुआ। इस दौड़ में जिला पुलिस बल, प्रशासन, नगर पालिका, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्य शामिल हुए।

दौड़ का मार्ग कटनी मोड, बाबा अलाउद्दीन खान चौराहा होते हुए घंटाघर चौराहा तक था, जहां दौड़ का समापन हुआ। समापन स्थल पर सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता, और सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किया एम्स ऋषिकेश हेली एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, सीएसपी राजीव पाठक, नगर पालिका के सीएमओ लालजी ताम्रकार, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, और जिला परियोजना अधिकारी समेत कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामुदायिक एकता और सुरक्षा को बढ़ावा देना था।