NewsBy-Pulse24 News Desk
ठकुरगंगटी, झारखंड- जिला गोड्डा ठाकुरगंगटी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय भगैया स्कूल में हो रहे लाखों रुपये की लागत से चारदीवारी निर्माण कार्य भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ रहा है योजना में घटिया मैटेरियल के साथ-साथ एस्टीमेट से विपरीत कार्य संवेदक के द्वारा किया जा रहा है। जब इसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा किया जाता है तो संवेदक के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दी जाती है। सोमवार को घटिया निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने पोल खोलते हुए जमकर विरोध किया और गोड्डा उपायुक्त जीशान कमर से उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर निष्पक्ष जांच कराने का मांग किया है।
बता कि चारदीवारी का निर्माण कार्य के दौरान घटिया किस्म का छाय वाला ईट, मिट्टी युक्त बालू, घटित क्वालिटी का छर्री एवं पीलर ढलाई के दौरान रिंग छड़ तक पीलर में नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों ने उक्त योजना में जेई और एई की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग खुलेआम करवाने का आरोप लगाया है। जबकि इसकी शिकायत स्कूल के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक भी पूर्व में कर चुके हैं इसके बाबजूद कार्य में सुधार नही करना अधिकारियों की मिलीभगत को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें- रविकांत मिश्रा का पैक्स चुनावी वादा: अनाज वितरण और किसानों की समस्याओं का समाधान
बार बार मीडिया में आने के बाबजूद भी आलाधिकारी सुधी तक नहीं ले रहे हैं झारखंड को लूटने वाला राज्य बन गया है विकास के नाम पर सिर्फ लूट का फंड बन गया है जिस तरह धरातल पर देखने को मिला भगेयां उत्क्रमित उच्च विद्यालय में निर्भक होकर सवेदक कार्य करते हैं झारखण्ड का दुर्भाग्य है