NewsBy-Pulse24 News Desk
हापुड़- हापुड़ जिले की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के रेतीले मैदान में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की तैयारिया जोरो पर हैं। मेला स्थल पर अस्थाई पुलिस लाइन तैयार है । मेला स्थल पर बैरिकेटिंग कराई गई हैं। मेले को सेक्टर ओर जोन में विभाजित किया गया हैं। कार्तिक मेले में श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गया हैं।
मेले में पशु अस्पताल के अलावा मेले में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा हैं। इस बार कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला सीसीटीवी की निगरानी में होगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। हापुड़ जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं ।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का बालानगीर दौरा
कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में तीस लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए गढ़मुक्तेश्वर आते हैं। जो गंगा तट पर रेतीले मैदान में तम्बू बनाकर पड़ाव डाल गंगा स्नान और अनुष्ठान करते हैं। गढ़मुक्तेश्वर गंगा नदी कार्तिक मास की चतुर्दशी को पितरों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान भी किया जाता हैं जिसका पौराणिक महत्व है। जनपद हापुड़ का यह काफी प्रसिद्ध मेला है जिसको प्रदेश सरकार ने राजकीय मेला भी घोषित किया हैं।