NewsBy-Pulse24 News Desk
छत्तीसगढ़- जिसमें डिलीवरी कराने पहुंची एक पीड़िता अस्पताल में 2 घंटे तक तड़पती रही, लेकिन न तो डॉक्टर मिले और न ही कोई नर्स। 2 घंटे की इस कठिनाई के बाद, नर्स ने अंत में पीड़िता की डिलीवरी कराई, लेकिन कुछ ही समय बाद बच्चे की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि नर्स ने नाल में कैंची लगाकर इसे काटा और उसके बाद वहां से फरार हो गई। पीड़िता के पति ने नर्स के बारे में पूछने का प्रयास किया, तो अस्पताल का एक स्टाफ व्यक्ति चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी देने लगा। इस स्थिति में पीड़िता ने डॉक्टर और नर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें लापरवाही और अत्यधिक लापरवाह व्यवहार का आरोप शामिल है।
पीड़ित पति ने इस मामले की शिकायत थाने में लिखित रूप में दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उन्होंने अस्पताल में काम करने वाली नर्स ममता, बी.एम.ओ. मृत्युन्जय राठौर, और डॉ. अनुज साहू तथा तरुण साहू को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- अस्पताल में दबंगों का हमला: चिकित्सक पर घूसों की बौछार
उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों के भीतर उचित कार्रवाई नहीं की गई और एफ.आई.R दर्ज नहीं की गई, तो वे आमरण अनशन करने करेंगे।