किसानों का प्रदर्शन, मंडियों में धान नहीं उठाने से बढ़ी परेशानी

किसानों का प्रदर्शन, मंडियों में धान नहीं उठाने से बढ़ी परेशानी

Spread the love

बस्सी पठाना,पंजाब- जिला श्री फतेहगढ़ साहिब के नजदीक शहर बस्सी पठाना में किसानों द्वारा पंजाब सरकार और केंद्र सरकार की निंदिया की कोई भी त्यौहार उन्होंने अपने परिवार के साथ नहीं मनाया। मंडियों के बीच धान की फसल नहीं उठाई जा रही जिस कारण सारे ही किसान भाई परेशान नजर आ रहे हैं।

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए राष्ट्रीय मुख्य बुलारा इंडिया फॉर्म संगठन सरदार बलदेव सिंह ने बताया कि आज उन्होंने सारी ही मंडी का दौरा किया जिसमें मजदूर वर्ग और किसान वर्ग बहुत ही परेशान बैठे दिखाई दिया।

आज देश के हाकम चाहे वह केंद्र की सरकार चाहे पंजाब सरकार हाथ में एक कोला पकड़ कर भले देश में से इस अनाज को मंडियों के बीच रोला जा रहा है, यहां तक पता चला है कि 11,11 दिन और 14, 14 दिन किसान मंडियों के बीच अपना घर परिवार छोड़ कर मंडियों के बीच बिखर रहे हैं। यहां पर धान की दुर्दशा की है, जितने भी कानून कायदे हैं सरकारों ने किसानों पर लागू कर दिए हैं। देखा जाए किसान जितना और मजदूर जितना कोई भी दुखी नहीं है। यहां पर धान की दुर्दशा की है वहीं पर खाद पर भी संकट है।

खाद का संकट क्यों आया यह भी मैं विस्तार पूर्वक बताता हूं हमारी जत्थेबंदियों ने मोहाली के बीच 40 सोसाइटियों के खाद के सैंपल करवाएं और सैंपल बुरी तरह फेल हो गए, उसके बाद सैंपल उन फैक्ट्री को भी बंद करवाया गया, जोकि बुरी खाद बनाते थे, उन्होंने यह सारा खाद बनाकर सारे ही पंजाब के अंदर भेजना था, अच्छा हुआ वह फैक्ट्रियां बंद हो गई है। और आज मैं केंद्र सरकार को पंजाब सरकार की निंदिया करता हूं आप यह मत सोचो कि इसमें हमारा कसूर है हमने सभी को भुखमरी शिकार इस देश को बचाया है, और साथ में पाकिस्तान के अंदर अनाज नहीं मिल रहा, यहां पर भुखमरी बहुत है। हमारे पंजाब के अंदर भी बहुत ज्यादा भुखमरी है। पर यहां पर अनाज को मंडियों के बीच भिखार भिखारा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- पुरानी पेंशन बहाली की मांग में उत्तराखंड में महा रैली की घोषणा

अंत में उन्होंने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार को अपील की कि जल्द से ही जल्द धान की फसल को मंडियों में से उठाया और सारी ही बातों का हल निकाला जाए।


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *