NewsBy-Pulse24 News Desk
चतरा,झारखंड- सिमरिया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी उज्वल दास ने इटखोरी प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रखंड के बघमुंडी पंचायत के कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने उज्जवल कुमार दास का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। वहीं श्री दास ने मतदाताओं से संवाद कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। क्षेत्र भ्रमण के पश्चात इटखोरी में भारतीय जनता पार्टी के चुनावी कार्यालय का भाजपा प्रत्याशी ने उद्घाटन किया। मौके पर बोलते हुए उज्जवल कुमार दास ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के सिवा विकास का कोई काम नहीं किया। किसान मजदूर और विशेष कर प्रतियोगी परीक्षार्थियों को ठगने का काम किया।
पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का काम किया। आदिवासी मुख्य मंत्री होते हुए भी आदिवासियों की उपेक्षा की। जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया सिर्फ झारखंड के लोगों को ठगने और गुमराह करने का काम किया इसलिए मतदाताओं से मेरी अपील है कि झारखंड में ऐसी सरकार बनाएं जो जनता के हितों को महत्व दे। मतदाताओं से उन्होंने कहा कि कमल फूल छाप पर 13 तारीख को 01नंबर पर बटन दबा कर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनायें। आपका समर्थन मिला तो आपके लिए हमेशा मैं तत्पर रहूंगा। इटखोरी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा करने के क्रम में सिमरिया विधानसभा के भाजपा विधायक प्रत्याशी उज्वल दास ने करनी मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। भाजपा प्रत्याशी उज्जवल कुमार दास ने बताया कि सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के हर क्षेत्र में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। सिमरिया में भाजपा की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड की जनता झारखंड प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का सरकार बनाने का मन बन चुकी है।
यह भी पढ़ें- जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में महिलाओं से की मारपीट
आज झारखंड के जन-जन की एक ही है पुकार झारखंड मांगे भाजपा सरकार। इस जनसंपर्क अभियान के मौके पर मंडल अध्यक्ष देव कुमार सिंह, महामंत्री सह प्रभारी शिव कुमार राणा, रामकुमार सिंह, सुरेश सिंह,डोमन राणा, विजय दांगी,शंकर चंद्रवंशी, अनिल सिंह, योगेंद्र सिंह, निरंजन सिंह,मण्डल मंत्री अनुज दांगी, ओबीसी प्रखंड अध्यक्ष ज्ञानी यादव,ओबीसी प्रखंड उपाध्यक्ष श्री राम चौरसिया,सीताराम दांगी, राजेंद्र राणा, रामप्रसाद राणा, रामाधार राम, सुधीर राय,पूर्व ओबीसी जिला अध्यक्ष राजेंद्र राम, शक्ति सिंह, कैलाश सिंह, संतोष दांगी, सच्चिदानंद सिन्हा, अंजू सिंह,समेत सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।