NewsBy-Pulse24 News Desk
मध्य प्रदेश- आगामी 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 5 दिन दिवसीय खेल महोत्सव -2024 के आयोजन को लेकर नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया जी की अध्यक्षता में खेल समिति सदस्यों की बैठक विधायक कार्यालय रजाखेड़ी में संपन्न हुई।
बैठक में खेल महोत्सव आयोजन को लेकर व्यापक विचार विमर्श कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। खेल महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न पारंपरिक खेलों की समितियां गठित करने एवं तैयारियां करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह और जुनून पैदा करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खेलो इंडिया अभियान के तहत युवाओं में खेलों के प्रति जागृति लाना और एक स्वस्थ भारत का निर्माण करना इस खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है।विधायक लारिया ने उपस्थित समिति सदस्यों से तालमेल और सहभागिता कर खेल महोत्सव को सफल बनाने की अपील की।
यह भी पढ़ें-सड़क हादसे में एक व्यक्ति सहित एक महिला गम्भीर रूप से हुई घायल
बैठक में मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी जी,नपा अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार जी, जिला महामंत्री अनु.जा.मो. मधुकर जाटव जी, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित तिवारी जी,महामंत्री अशोक सिंह पड़रिया जी,महामंत्री बाबूलाल रोहित जी,नरेंद्र तिवारी जी,गंगाराम ठेकेदार जी,प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी, जिला खेल अधिकारी संजय दादर, मिलंद देऊकर, रमन दुबे,खेल परिसर, सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुये।