मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टंडवा में आयोजित जनसभा में BJP पर तीखा हमला

Spread the love

टंडवा चतरा- झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन मंगलवार को हाईवे मार्ग से टंडवा पशु बाजार में आयोजित एक विशाल जनसभा में पहुंचे जहां उन्होंने सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा सह महा गठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्रा के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील करते हुए उनका आशीर्वाद मांगा।

इस जनसभा में पुरे सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मतदाता महिला एवं पुरुष शामिल हुए सभा को संबोधित करते हुए सूवे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पार्टी पूंजीपतियों की पार्टी है यह दलित गरीब विरोधी है इस पार्टी के लोग जात-पात हिंदू मुस्लिम के नाम पर लोगों को आपस में लड़ना चाहते हैं आगे अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज जब चुनाव का समय आया है।

तो भाजपा रोटी बेटी एवं माटी की बात कर रही है उन्हें झारखंड की मूल समस्या जल जंगल जमीन नजर ही नहीं आती है झारखंड राज्य के गठन होने के पश्चात लगभग 20 वर्ष तक भाजपा की सरकार रही तो इतने वर्षों उन्होंने झारखंड के विकास की कोई गाथा नहीं लिख पाई मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मेरी सरकार बनी तो ढाई से तीन वर्षों तक कोरोना कल विकेट महामारी से झारखंड वासियों को बचाने में ही मेरा समय बर्बाद हो गया कोरोना कल के बाद जैसे ही हमने विकास की गति को तेज किया तो बीजेपी के द्वारा षडयंत्र के तहत मुझे जेल भिजवा दिया गया जेल से निकलने के बाद मै महिलाओं के सम्मन में मुख्यमंत्री मैंईया और सम्मन योजना को प्रारंभ किया जिससे हमारे राज्य की महिला आत्मनिर्भर हो सके हैं।

यह भी पढ़ें- अकोला पश्चिम में अपक्ष उम्मीदवार राजेश मिश्रा का प्रचार कार्यालय उद्घाटन

साथ ही हमने गरीब या सहायक जरूरतमंदों आवास बहिनी परिवारों को तीन कमरों वाला पक्का मकान देने का काम किया हूं आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास समय का अभाव होने के कारण ज्यादा समय नहीं दिया गया उन्होंने जाते-जाते सभी लोगों से पुना मनोज चंद्रा को सिमरिया विधानसभा से जीत दिलाने का आशीर्वाद मांगा मौके पर हजारों कर्जकर्ताओं और समर्थन के अलावे सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *