NewsBy-Pulse24 News Desk
मध्य प्रदेश- मामला सागर जिला की पंचायत गौरझामर से जुड़ा हुआ है जहां पर सचिव गीता बिल्थरी के पति दिनेश बिल्थरे के द्वारा भोले भले ग्रामीण किसानों को विकास कार्य के नाम पर किसी से कुटी के नाम पर किसी से शौचालय के नाम पर तो किसी से नल जल योजना के नाम पर की जा रही है अवैध वसूली ग्रामीण चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं। अगर कोई कार्य करना है तो सचिव गीता बिल्थरे के पति दिनेश बिल्थरे को कमीशन देना होगा गौरझामर पंचायत अक्सर विवादों में रहती है पिछली खबर में बताया था सरपंची चल रहे थे अभिषेक सोनी गौरझामर पंचायत में लगभग ढाई करोड रुपए की घोटाले की जांच टीम भी बैठाई गई थी। बस मुझे लगता है कि वही सब कागजों में जांच हो गई अभी तक ना तो कोई उसके बाद धरातल पर कोई अधिकारी पहुंचा है और ना ही कोई पंचायत में उचित कार्यभाई की गई।
गौरझामर पंचायत में लोगों का कहना है आवास के ₹20000 पंचायत के द्वारा जो भी काम करवाना उसमें 20000 ₹30000 पहले ले लिए जाते हैं। लेकिन दो-तीन साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ पंच राहुल खटीक ने बताया 44 लख रुपए की मार्केट का पैसा निकल चुका है लेकिन अभी तक मार्केट तैयार नहीं हुई है और जो भी पंचायत में निर्माण हुए हैं वह निर्माण धीन है जबकि पंचायत की जनता द्वारा जिला सीईओ से जांच की गुहार लगाई थी लेकिन जनपद पंचायत अधिकारी उदयभान सिंह ने जांच की जिसमें वह अपना पल्ला झाड़ते साफ नजर आ रहे हैं।
प्रभाती परीडा जी ने अपने लंदन में एक ओड़िया रेस्टोरेंट चिल्का का किया उद्घाटन
जिसमें सरपंच सचिव और सीईओ का बचाव करते नजर आ रहे हैं धन्य है यह मोहन सरकार धन्य है मध्य प्रदेश के मुखिया एक तरफ विकास की बात होती है लेकिन विकास कहां हो रहा है यह कुछ पता नहीं है विकास सिर्फ सीईओ मैडम के विकास में डायमंड लग रहा है। अब मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव की कलम इन भ्रष्टाचारी कर्मचारियों पर कलम चलनी चाहिए और इन्हें सस्पेंड करना चाहिए जनता को अपना हक मिलना चाहिए क्योंकि यह पैसा जनता का है जनता का हक है यह उन तक पहुंचना चाहिए