NewsBy-Pulse24 News Desk
ओडिशा – पूरी स्थित बालीघाई के हरिहर नंद गुरुकुल आश्रम में चल रहे गो नवरात्र में पहुंच कर गो सेवा करने के साथ साथ नंदी एवं गो माताओं को पूजा, आरती करने के बाद उन्हें प्रसाद सेवन कराया।
अपने भाषण में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी जी ने कहा कि हर जिले में एक एक गोशाला का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य के लिए एक टीम गठित किया गया है जो पूरी तरह से गो वंश की रक्षा के लिए कार्य करेगा। जो भी गो वंश पर अत्याचार करेंगे उसके लिए कठोर दंड कि व्यवस्था बनाई गई है।
इस कार्यकम में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी जी श्री मंदिर पहुंच कर महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्त किया था।धर्मपत्नी जी के साथ श्री मंदिर पहुंच कर महाप्रभु का आशिर्वाद लिया था मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी जी ने।
श्री मंदिर समक्ष जिला प्रशासन, श्री मंदिर प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक इंतज़ाम किया गया था, सभी ने मिलकर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी जी का स्वगत किया था।बीजेपी नेता, कर्मी, साधारण लोग, एवं सेवायत सभी श्री मंदिर के समक्ष उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें-महिला समूहों ने केदारनाथ यात्रा के दौरान करीब 01 करोड़ रुपए का किया कारोबार
श्री मंदिर से महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी का दर्शन प्राप्त कर वापस लौटे वक्त नरेंद्र पुष्करनी में घटी दुखद हादसा में अपनो को खो चुके परिवार वालो ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांग को उनके समक्ष रखा था।