बदायूँ में सटोरियों का कहर: युवक की हत्या, लोगों ने किया रोड जाम, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

बदायूँ में सटोरियों का कहर: युवक की हत्या, लोगों ने किया रोड जाम, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

Spread the love

उत्तरप्रदेश- यूपी का बदायूँ इन दिनों सटोरियों के आतंक से थर्रा रहा है। दबंग सटोरियों ने आज एक युवक की लाठी डंडों व सरियों से पीट पीट कर उसकी जान ले ली। पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। गुस्साये लोगों ने सड़क पर शव रखकर रोड जाम कर दिया। पुलिस की भूमिका को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। थाना कोतवाली सदर के मोहल्ला नहर खां सराये निवासी दिवाकर की सटोरियों ने लाठी डंडे व लोहे की रॉड से प्रहार कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

दिवाकर का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने सट्टे की वीडियो बनाकर पुलिस को सौंपी थी जिसकी भनक लगते ही सटोरियों ने दिवाकर पर हमला बोलते हुए उसे मौत की नींद सुला दिया ! घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों ने रोड जाम कर दिया ! एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए उनके भरण पोषण का आश्वासन देकर जाम खुलबाया और दोषियों के खिलाफ भी सख़्त कार्यवाही का भरोसा देते हुए तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी का दावा किया। बरहाल इस दुस्साहसिक घटना को लेकर जहां लोगों में गुस्सा है वहीं पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- गौशाला कमेटी बस्सी पठाना ने बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गोप अष्टमी उत्सव

वहीं इस घटना पर पुलिस का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है और अभी पुलिस पूरे मामले में अपने आप को बचाने में जुटी हुई है वही इस पूरे प्रकरण में सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि इस प्रकरण में तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है और कार्रवाई का उन्होंने आश्वासन दिया है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *