NewsBy-Pulse24 News Desk
बागडिही,ओडिशा- ओडिशा राज्य के झारसुगुडा जिला किर्मिरा ब्लॉक में दिनांक 11 नवम्बर 2024 सोमवार को झारसुगुडा जिला पाल की जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 18 अभियोग पंजीकृत किया गया जिसमें 12 व्यक्तिगत एवं 6 सामुदायिक अभियोग पंजीकृत हुआ।
किर्मिरा के संदीप कुमार पटेल एवं अन्य ने सड़क कार्य के बारे में, आर्थिक सहायता वृद्धा भत्ता के लिए रामेश्वर सेउल, तुलाराम प्रधान एवं अन्य ने गोचर जमीन जबर दखल मामले में, आशुतोष रूद्र प्रताप एवं अन्य बाकी राशि मिलने हेतु, जंगल जमीन पट्टा के बारे में संजीत खडीआ एवं अन्य सहित अन्य कई मामले जमीन, राशि, पानी के लिए, कुआ, धुतरा अर्डा के जमीन समस्या के बारे में विश्व रंजन तांडीआ ने जिला पाल के समक्ष अपनी समस्या से अवगत कराया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के दो शहरों में कूड़े से बनने लगी है बिजली
इस अवसर पर जिला पाल श्रीमती आबोली सुनील नरवाणे, सीडीओ कम ईओ जिला परिषद प्रवीर कुमार नायक, सब कलेक्टर सव्यसाची पंडा, सीडीएम एंड पीएचओ लक्ष्मण कुमार करमी, आरटीओ दीनबन्धु सुडी, एबीडीओ खिलेश्वरी कालो, पूजा साहू,डी.आई.पी.आर.ओ. अजय कुमार जेना,मीनाक्षी राज, डीडब्लुओ डोमीनीक टोप्पो, किर्मिरा तहसीलदार दिबाकर माझी, बिजय कुमार डनसेना, डीएलो वेलफेयर सुष्मिता जी, किर्मिरा ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती कृष्ण प्रिया साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती सावित्री माझी, किर्मिरा बीडीओ अविनाश लाक्रा, लईकेरा थानाप्रभारी दिलीप कुमार बेहेरा, बीईओ सत्यव्रत साहू, संगीता मेहेर, बीपीसी चांदनी बेहेरा, डीईओ राधाकान्त गर्तीआ हितेष अग्रवाल सहित जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।