कानपुर,उत्तप्रदेश- हुसैन दिवस की गोल्डन जुबली जलसे को खिताब करने शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी पहुंचे कानपुर उन्होंने आवाम को खिताब करते हुए कहा कि अगर वक़्फ़ को बचाना है। तो टुकड़ो में ना बटे, चेयरमैन ने कहा कि अगर मुसलमान को अपने हालात बेहतर करने हैं तो उन्हें एजुकेशन और कारोबार में मेहनत करनी होगी उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे मामलों में आपसी बंटवारा ठीक नहीं है।
इन्हें नजरअंदाज करना होगा उन्होंने कहा वक़्फ़ के हालात सभी के सामने हैं संपत्तियों खत्म हो रही हैं अपनी जागीर के लिए तो आपस में बहुत लड़ते हैं। लेकिन वक़्फ़ के लिए बोलने को तैयार नहीं होते हैं इसे लावारिस छोड़ दिया है कभी इबादत गाहे वक़्फ़ के पैसों से चलती थी अब लोगों के चंदे पर चल रही है उन्होंने कहा वक़्फ़ के लिए सख्ती जारी रहेगी जो लोग वक़्फ़ को हड़पना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- SDO के खिलाफ पदयात्रा हजारों की संख्या मे उतरे लोग सड़कों पर, DM को सौंपा ज्ञापन
उन्हें बक्शा नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि वक़्फ़ की जमीनों को बचाने की बड़ी जरूरत है जो लोग गलत नीयत से कब्जा करते हैं और हिसाब भी नहीं देते हैं उन्हें बक्शा नहीं जा सकता है उन्होंने जंग में मारे गए लोगों के लिए दुआ भी की।